मुख्यमंत्री
लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना 2023

योजना के बारे में-

मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के कलाकारों को उनकी कला का सम्मान करते हुए उनके स्थानीय क्षेत्रों में 100 दिवस का कला प्रदर्शन अवसर प्रदान करना हैं | कलाकारों की आजीविका के आधार को मजबूत कर उनका सामाजिक समावेश सुनिश्चित किये जाने के साथ ही इस योजना के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर तक कला प्रदर्शन अवसर प्रदान कर, कलाकारों को सम्बल प्रदान किया जाना हैं |

लोक कलाकार की परिभाषा-

गायन, वादन, नृत्य एवं अभिनय / नाटक करने वाला राजस्थान का मूल निवासी कलाकार जो स्थानीय/देशज कला में निपुण हो, इस योजनान्तर्गत लोक कलाकार माना जाएगा | इसके अतिरिक्त राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा पात्रता / योग्यतानुसार, जिसे लोक कलाकार की मान्यता प्रदान करें, वह लोक कलाकार माना जाएगा |

योजना के लिए कैसे आवेदान करें-

कोई भी इच्छुक लोक कलाकार स्थानीय ग्राम पंचायत अथवा वार्ड में ई-मित्र के माध्यम से निर्धारित आवेदन पत्र में लोक कलाकार कार्ड के लिए आवेदन कर सकता हैं |