अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न / Frequently Asked Questions (FAQ)
- लोक कलाकार कार्ड के लिए आवेदन ई-मित्र द्वारा लिए जा रहे हैं | इसके लिए जनाधार कार्ड और स्वयं का कला प्रस्तुति करते हुए एक मिनिट या उससे कम का वीडियो डाला जाना हैं | इसके साथ ही ग्रामीण स्तर पर सरपंच/पटवारी/ ग्राम विकास अधिकारी (में से किन्हीं दो का) एवं शहरी क्षेत्र के वार्ड पार्षद / राजस्व निरीक्षक / सफाई निरीक्षक (किन्हीं दो का) इत्यादि स्थानीय अधिकारियों से सत्यापन कराया जाता हैं | तत्पश्चात ई- मित्र से संपर्क कर आवेदन करें | ई-मित्र द्वारा आवदेन की प्रक्रिया
- एकबारीय वाद्य यन्त्र क्रय सहायता हेतु आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम लोक कलाकार कार्ड उपरोक्त प्रक्रिया से बनवा लें | तत्पश्चात ई- मित्र के द्वारा ही एकबारीय वाद्य यन्त्र के लिए आवेदन करें | ई-मित्र द्वारा आवदेन की प्रक्रिया
- गायन, वादन, नृत्य एवं अभिनय / नाटक करने वाला राजस्थान का मूल निवासी कलाकार जो स्थानीय/देशज कला में निपुण हो, इस योजनान्तर्गत लोक कलाकार माना जाएगा | इसके अतिरिक्त राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा पात्रता / योग्यतानुसार, जिसे लोक कलाकार की मान्यता प्रदान करें, वह लोक कलाकार माना जाएगा |
-
कार्य आवंटन (कला प्रदर्शन के अवसर) की मांग के लिए मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना - 2023 के वेब पोर्टल पर लोक कलाकार कार्ड संख्या दर्ज कर आवेदन किया जा सकता हैं |
- इस सन्देश का अर्थ हैं कि यह लोक कलाकार का डाटा पूर्व में संकलित किया जा चुका हैं और आवश्यक सत्यापन के पश्चात इन लोक कलाकार को कार्ड जारी कर दिया जाएगा | इनको लोक कलाकार कार्ड हेतु अलग से आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं हैं |
- आवेदन रिजेक्ट हो जाने पर दिए गए कारणों का निस्तारण कर पुनर्विचार के लिए निम्नांकित को संपर्क करें
- राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर
-
Location:
High Court Rd, Near Town Hall, Jodhpur, Rajasthan 342001
-
Email:
rajasthansangeetnatakakademi@gmail.com
-
Call:
0291 254 4090
-
इसके लिए DoIT की ई-मित्र हेल्पलाइन को संपर्क करें -
-
Support Number : 0141-2221425 |
-
Email ID : helpdesk.emitra@rajasthan.gov.in
-
ई-मित्र हेल्पलाइन पर संपर्क करें
-
Support Number : 0141-2221425 |
-
Email ID : helpdesk.emitra@rajasthan.gov.in